---Advertisement---

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: छत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन शुरू,Visit Now

By: cghelp9@gmail.com

On: July 27, 2025

Follow Us:

---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने आबकारी विभाग में Excise Constable यानी Abkari Aarakshak के पदों पर भर्ती के लिए ABA25 नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह भर्ती उन सभी युवाओं के लिए एक बेहतरीन अवसर है, जो छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरी पाने की तैयारी कर रहे हैं। इस ब्लॉग में आपको आवेदन प्रक्रिया से लेकर परीक्षा पैटर्न, शारीरिक योग्यता, आयु सीमा, सिलेबस और ज़रूरी दस्तावेज़ों तक की पूरी जानकारी दी जा रही है।

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: Overview

विवरणजानकारी
भर्ती का नामछत्तीसगढ़ आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025
विभागआबकारी विभाग, छत्तीसगढ़ सरकार
आयोजन संस्थाछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)
परीक्षा कोडABA25
पद का नामExcise Constable (Abkari Aarakshak)
आवेदन मोडकेवल ऑनलाइन
चयन प्रक्रियाशारीरिक परीक्षण + लिखित परीक्षा + दस्तावेज़ सत्यापन
ऑफिशियल वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: Important Dates

Event Date
आवेदन शुरू04 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि27 जून 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
त्रुटि सुधार की तिथि28 जून से 30 जून 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
एडमिट कार्ड जारी21 जुलाई 2025
परीक्षा तिथि27 जुलाई 2025 (रविवार)

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: Post Details

छ.ग. व्यापम, नवा रायपुर द्वारा अपर आयुक्त आबकारी, कार्यालय आबकारी आयुक्त, छत्तीसगढ़, वाणिज्यिक कर- जी.एस.टी. भवन, नवा रायपुर, (छ.ग.) पत्र क्रमांक / आब./ स्था. (अराज)/ 2024/6371 / दिनांक 12.12.2024, पत्र क्रमांक /आब. / स्था. (अराज)/2025/1188/ दिनांक 11.03.2025, पत्र क्रमांक / आब./ स्था. (अराज) /2025/ 2888/ दिनांक 05.05.2025 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर आबकारी आरक्षक के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु परीक्षा का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के पोर्टल में
निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे-

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025

टीप (महत्वपूर्ण बिंदु):

  1. समाज कल्याण विभाग के आदेश क्रमांक 1-21/2014/सक/26 दिनांक 25 सितम्बर 2014 के अनुसार दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन मान्य होगा।
  2. रिक्तियों की संख्या में परिवर्तन संभव है।
  3. भर्ती प्रक्रिया, पात्रता, ऑनलाइन आवेदन, परीक्षा की तिथि एवं अन्य जानकारी https://vyapam.cgstate.gov.in पर उपलब्ध होगी।
  4. यह विज्ञापन उच्चतम न्यायालय एवं छ.ग. लोक सेवा आयोग के आदेशों के अधीन होगा।

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: Eligibility Criteria

प्रतियोगिता परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए केवल वे ही अभ्यर्थी पात्र होंगे, जो निम्नांकित
अर्हताएं रखते हों, अर्थात् :-

1. शैक्षणिक योग्यता:

उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (हायर सेकेंडरी) उत्तीर्ण होना चाहिए।

2. आयु सीमा (01 जनवरी 2025 की स्थिति में):
  • न्यूनतम आयु: 18 वर्ष
  • अधिकतम आयु: 40 वर्ष
  • आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।
3. शारीरिक योग्यता (Physical Standards):
श्रेणीपुरुष (ऊंचाई)पुरुष (सीना)महिला (ऊंचाई)
सामान्य/OBC/SC167.5 सेमी81–86 सेमी152.4 सेमी
ST वर्ग160 सेमी76–81 सेमी150 सेमी

नोट: पुरुषों के लिए सीने में न्यूनतम 5 सेमी फुलाव आवश्यक है।

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: How to Apply

  1. https://vyapam.cgstate.gov.in पर जाएं
  2. “Online Application – ABA25” लिंक पर क्लिक करें
  3. Profile Registration करें (पहले से नहीं है तो)
  4. Application Form ध्यानपूर्वक भरें
  5. आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
  6. ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करें
  7. फॉर्म को SUBMIT कर उसका प्रिंट निकालें

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: Application Fee

श्रेणीशुल्क
सामान्य वर्ग₹350/-
पिछड़ा वर्ग (OBC)₹250/-
SC/ST वर्ग₹200/-

परीक्षा शुल्क :- अभ्यर्थी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करते समय निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन पध्दति से करना है, साथ ही परीक्षा में उपस्थित होने पर आपका आवेदन शुल्क सम्बंधित बैंक अकाउंट वापस किया जायेगा।

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: Exam Pattern

1. परीक्षा पद्धति :

(1) लिखित परीक्षा में एक प्रश्न पत्र होगा।

(2) प्रश्न पत्र में कुल 100 प्रश्न होंगे तथा प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।

(3) प्रश्न पत्र कुल 100 अंको का होगा।

(4) सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय होंगे।

(5) लिखित परीक्षा की कुल अवधि 02:00 घंटे की होगी।

(6) समस्त प्रश्न हायर सेकेण्डरी (10+2) स्तर के पूछे जायेंगे।

2. मूल्यांकन पद्धति : प्रत्येक प्रश्न के चार संभावित उत्तर दिये गये होंगे उनमें से एक उत्तर सही तथा तीन उत्तर गलत होंगे। प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर अंकित करने पर 01 अंक एवं गलत उत्तर अथवा एक से अधिक उत्तर अंकित करने पर (-) ऋणात्मक अंक का प्रावधान होने से एक गलत उत्तर होने पर 1/4 अंक काटा जायेगा। परीक्षार्थी द्वारा जिन प्रश्नों के उत्तर अंकित नहीं किये जायेंगे उनके लिए शून्य (Zero) अंक प्रदान किये जायेंगे।

CG Vyapam Abkari Aarakshak Bharti 2025: Full Notification PDF

क्र.लिंकStatus
1ऑफिशियल वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in
2नोटिफिकेशन PDF डाउनलोड करेंयहाँ क्लिक करें
3ऑनलाइन आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें
4सिलेबस डाउनलोड करेंहाँ क्लिक करें
आबकारी आरक्षक परीक्षा के लिए फ्री स्टडी मटेरियल प्राप्त करने के लिए व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें–यहां क्लिक करे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के साथ जुड़ेयहां क्लिक करे।, यहां क्लिक करे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related Job Posts

Leave a Comment