---Advertisement---

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Expected Cut-Off, Counselling & More

By: cghelp9@gmail.com

On: July 27, 2025

Follow Us:

---Advertisement---

Job Details

Job Salary:

Job Post:

Qualification:

Age Limit:

Exam Date:

Last Apply Date:

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा Pre DElEd प्रवेश परीक्षा 2025 का सफल आयोजन 22 मई 2025 को किया गया था। इस परीक्षा में बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जो राज्य के सरकारी और निजी डीएलएड कॉलेजों में प्रवेश के इच्छुक हैं। अब परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों को CG Pre DElEd Answer Key 2025 के माध्यम से अपने अंक के बारे पे पता चला गया है,सभी अभ्यर्थी कटऑफ को लेकर बेहद चिंतित हैं क्योंकि सीटें सीमित हैं और प्रतियोगिता काफ़ी कठिन हो चुकी है। इस चिंता को कम करने के लिए CG EDUCATION HUB की ओर से एक अनुमानित कटऑफ तैयार की गई है, जो पूरी तरह से हमारे WhatsApp ग्रुप और चैनल के हजारों अभ्यर्थियों द्वारा भेजे गए अंकों के आधार पर तय की गई है। इस लेख में हम अनुमानित कटऑफ, काउंसलिंग प्रक्रिया,काउंसलिंग के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची और महत्वपूर्ण तिथियों की संपूर्ण जानकारी साझा कर रहे हैं।

ध्यान दें: यह कटऑफ सिर्फ एक अनुमान है, जो परीक्षार्थियों के प्राप्त अंकों के विश्लेषण के आधार पर तैयार किया गया है। इसका आधिकारिक कटऑफ से कोई संबंध नहीं है। असली कटऑफ CG Vyapam द्वारा ही जारी की जाएगी।

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025:Exaam Overview

परीक्षा का नामCG Pre B.Ed & D.El.Ed 2025
आयोजक संस्थाछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam)
पाठ्यक्रमB.Ed और D.El.Ed
आवेदन मोडऑनलाइन
परीक्षा मोडऑफलाइन (OMR आधारित)
आधिकारिक वेबसाइटvyapam.cgstate.gov.in
अधिकारिक सूचना जारी28 मार्च 2025

CG Vyapam Pre BED/Deled Result 2025: Download Merit List

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Exaam Important Dates

EventDate
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि28 मार्च 2025
आवेदन की अंतिम तिथि25 अप्रैल 2025 (शाम 5:00 बजे तक)
आवेदन में सुधार की तिथि26 अप्रैल से 28 अप्रैल 2025
परीक्षा तिथि22 मई 2025
प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि14 मई 2025
मॉडल आंसर जारी होने की तिथि10 June 2025

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Model Answer

CG PRE DELED MODEL ANSWER KEY 2025DOWNLOAD NOW
CG PRE BED MODEL ANSWER KEY 2025DOWNLOAD NOW

CG Pre DElEd Cut Off List 1st Phase 2024

Pre DElEd Cut Off 2024 PDF

CG Pre BED Cut Off List 1st Phase 2024

Pre BED Cut Off 2024 PDF

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: BED College List Government/private

बीएड के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की सूची देखे

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: DElEd College List Government/private

डीएलएड के सभी सरकारी और प्राइवेट कॉलेज की सूची देखे

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Expected Cut Off 2025

DElEd

श्रेणी (Category)अनुमानित कटऑफ (Out of 100)
सामान्य (General)75 – 85 अंक
अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC)65 – 75 अंक
अनुसूचित जाति (SC)55 – 65 अंक
अनुसूचित जनजाति (ST)50 – 55 अंक
दिव्यांग वर्ग (PWD)45 – 50 अंक

BED

नोट:

  • यह कटऑफ पूर्णतः CG Education Hub द्वारा अभ्यर्थियों से प्राप्त अंकों के आधार पर अनुमानित की गई है।
  • असली कटऑफ CG Vyapam द्वारा परिणाम जारी करते समय आधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी।

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Counselling Process

प्रवेश परीक्षा में योग्य पाए गए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन काउंसलिंग प्रक्रिया से गुजरना होगा, जिसमें निम्नलिखित चरण शामिल हैं:

  1. मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।
  2. योग्य अभ्यर्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे।
  3. आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन किया जाएगा।
  4. संस्थानों की प्राथमिकता के आधार पर सीट अलॉटमेंट होगा।
  5. अभ्यर्थी संबंधित कॉलेज में रिपोर्टिंग कर प्रवेश प्राप्त करेंगे।

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Counselling Schedule

PhaseDate
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशनजून 2025
मेरिट लिस्ट जारीजुलाई 2025
दस्तावेज़ सत्यापनजुलाई 2025
फाइनल सीट अलॉटमेंटअगस्त 2025

काउंसलिंग के लिए दस्तावेज तैयार रखें – जैसे मार्कशीट, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र आदि।

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: All College Fee Details

BED:

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025

DELED:

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Required Documents

दस्तावेज़ का नाम
प्रवेश पत्र (Admit Card)
अंक पत्र / स्कोर कार्ड (Score Card)
वैध फोटो पहचान पत्र (Valid Photo ID)
10वीं की अंकसूची (10th Mark Sheet)
12वीं की अंकसूची (12th Mark Sheet)
स्नातक / परास्नातक की अंकसूचियाँ व प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) (Caste Certificate)
विकलांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो) (Disability Certificate)
पासपोर्ट आकार की फोटो (Passport Size Photograph)
छत्तीसगढ़ निवास प्रमाण पत्र / शासन प्रमाण पत्र (CG Governance Certificate)

CG Pre DElEd/BED Cut-Off 2025: Important Links

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment